Search

रांची: रातू रोड से कचहरी तक लगा लंबा जाम

Ranchi: कचहरी चौक के पास पुल निर्माण कार्य हो रहा है. वहीं बीच सड़क पर बड़ा गड्ढा खोद दिया गया. इस वजह से प्रशासन ने बैरिंगकेडिग लगा दिया है. वाहनों के डायवर्सन के लिए बोर्ड लगा दिया गया है. इस वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. दोपहिया और चारपहिया वाहन जाम में फंसे नजर आते हैं. सबसे अधिक दिक्कत उन लोगों को हुई, जिन्हें ऑफिस, स्कूल या जरूरी काम से निकलना था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/3-56.jpg">

class="size-full wp-image-1029218 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/3-56.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

हरमू रोड व मेन रोड रोड पर भी इसका असर दिखा

रातू रोड से कचहरी तक वाहनों की लंबी लाइन धीरे-धीर आगे बढती गई. जिससे ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. हरमु रोड और मेन रोड तक इसका असर दिखा, जहां लोग घंटों जाम में फंसे रहे. लोगों का कहना है कि सडक और पुल निर्माण कार्य जरूरी है, लेकिन इसके चलते जो ट्रैफिक समस्या हो रही है, उसका प्रशासन को जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp