
रांची लोकसभा चुनाव : झारखंड हाईकोर्ट में 25 मई को अवकाश

Ranchi : रांची लोकसभा चुनाव के दिन यानी 25 मई को झारखंड हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा. हाईकोर्ट की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 25 अप्रैल (शनिवार) को रांची में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसलिए हाईकोर्ट में अवकाश घोषित किया गया है. वोटिंग के दिन अवकाश इसलिए रखा गया है ताकि हाईकोर्ट के न्यायाधीश, रजिस्ट्री से जुड़े कर्मचारी और हाईकोर्ट के अधिवक्ता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से वंचित न हो. 25 अप्रैल को घोषित अवकाश की जानकारी हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन को भी दे दी गयी है. [wpse_comments_template]