Ranchi : रांची लोकसभा सीट पर बीजेपी के संजय सेठ 1 लाख 20 हजार 512 वोट से जीते हैं. संजय सेठ को 664732 वोट मिले. जबकि कांग्रेस की यशस्विनी सहाय को 544220 वोट मिले और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं जीत के बाद डीसी ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दिया.
हजारीबाग से मनीष जायसवाल 2 लाख 76 हजार 686 वोट से जीते हैं. बाजेपी के मनीष जायसवाल को 654613 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के जेपी भाई पटेल को 377927 वोट के साथ हार सामना करना पड़ा है.
लोहरदगा से सुखदेव भगत 1 लाख 39 हजार 138 वोट से जीते हैं. कांग्रेस के सुखदेव भगत 483038 से विजयी हुए, वहीं बीजेपी के समीर उरांव को 343900 वोट मिला और वो हार गये.
चतरा से बीजेपी के कालीचरण सिंह 2 लाख 20 हजार 959 वोट से जीते. उन्हें 574556 वोट के साथ जीत मिली.जबकि कांग्रेस के कृष्णा नंद त्रिपाठी 353597 वोट लाकर हार गये.
राजमहल से जेएमएम के विजय कुमार हांसदा 1 लाख 78 हजार 264 वोट से जीते. वहीं बीजेपी के ताला मरांडी 613371 वोट पाकर हार गये.
खूंटी से कांग्रेस के काली चरण मुंडा 1 लाख 49 हजार 675 वोट से जीते. कालीचरण को 511647 वोट मिले और वो जीते. बीजेपी के अर्जुन मुंडा को 361972 वोट मिले. कालीचरण मतगणना के शुरूआत से ही अर्जुन मुंडा पर भारी थे.
जमशेदपुर से बीजेपी के विद्युत वरण महतो 2 लाख 59 हजार 782 वोट से जीते. जेएमएम के समीर मोहंती को 466392 पाकर हार का मुंह देखना पड़ा.
दुमका से जेएमएम के नलिन सोरेन 22 हजार 527 वोट से जीते. उन्होंने बीजेपी की सीता मुर्मू को हराया. सीता को 524843 मिले थे.