Ranchi : मां भवानी दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति ने आज औपचारिक रूप से शहर के विभिन्न मंडलों के अध्यक्षों की सूची जारी की. इस बात की जानकारी समिति अध्यक्ष रौनक राजपूत ने दी.
समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष प्रत्येक मंडल में अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. इनकी जिम्मेदारी होगी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समिति की नीतियों का पालन सुनिश्चित करें और दुर्गा पूजा पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन एवं आपसी समन्वय बनाए रखें.
राजपूत ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य मां दुर्गा के पावन पर्व पर पूरे रांची महानगर में भक्ति, अनुशासन और भाईचारे की भावना को और मजबूत करना है. उन्होंने सभी स्वयंसेवकों और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील भी की.
Leave a Comment