Search

रांची: सीठियो में स्वर्णरेखा नदी में महाआरती कार्यक्रम संपन्न

Ranchi: सीठियो स्थित स्वर्णरेखा नदी में मंगलवार को नदी पूजन सह महाआरती कार्यक्रम का समापन हो गया. यह कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती, नेचर फाउंडेशन, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट एवं एसएन सिन्हा एजुकेशनल ट्रस्ट, सूर्या मंदिर ट्रस्ट धुर्वा की ओर से किया गया था. एसएन सिन्हा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव समीर सिंह “सुधीर”के नेतृत्व में पंडित विकास पाण्डे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में एचईसी मैनेजर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस तोमर ने नदी की महता और 14 जनवरी की विशेषता पर प्रकाश डाला. एसएन सिन्हा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से हमलोग इसी स्थान पर नदी पूजन कर नदियों और जलस्रोतों के संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी वास्तव में झारखंड की धरोहर है. इसके किनारे कई नगर व औद्योगिक इकाइयां बसी हुई हैं. इसे साफ रखना हम सबकी नैतिक ज़िम्मेवारी है. मौके पर युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी पूजन का मुख्य उद्देश्य नदियों की पवित्रता व स्वच्छता को कायम रखना है. नदी पूजन के अवसर पर अजय प्रसाद, धर्मेंद्र मिश्रा, आरएसपी सिंह, अखिलेश कुमार, विनय कुमार, एके सिंह, मनोज कुमार, श्याम सुंदर शर्मा, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, डॉ कुमारी ज्योत्सना, निकिता कौर, कदमा लागूरी, प्रशांत कुमार समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – रामलला">https://lagatar.in/uddhav-sena-lashed-out-at-bhagwat-who-said-that-ramlalas-pran-pratishtha-is-the-real-freedom-said-he-is-not-the-constitution-maker/">रामलला

की प्राण प्रतिष्ठा ही असली आजादी…कहने वाले भागवत पर बरसी उद्धव सेना, कहा, वो संविधान निर्माता नहीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">

style="color: #ff0000;">
https://x.com/lagatarIN


google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">

style="color: #ff0000;">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3


Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp