Ranchi: पिठोरिया स्थित सुतियांबेगढ़ परगना में ग्रामप्रधान शिव शंकर मुंडा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. इसमें महाराजा मदरा मुंडा का जन्मदिन चैत पूर्णिमा 12 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया. इसमें विभिन्न गांवों से खोड़हा शामिल होंगे. पाहन महाराजा मदरा मुंडा से जुडे सभी धार्मिक स्थलों की पूजा करेंगे. इसके साथ ही विभिन्न गांवों से ढोल नगाडा बजाते हुए नृत्य करते हुए मुड़हर पहाड़ पहुचेंगे. बताया गया कि महाराजा मदरा मुंडा, सुतिया मुंडा, रिस मुंडा, लूटकूम हड़ाम एवं लूटकुम बुढढि की प्रतिमा स्थल का चयन किया जाएगा. मौके पर पहलवान सिंह मुंडा, प्रिया मुंडा, विजय मुंडा, अर्जुन राम, झालो मुंडा, तीर्थनाथ पहान, बलराम मंडा, राजेंद्र पहान, विमल पहान, काशीनाथ पहान, प्रेम पहान, रवि पहान, प्रवीण कुमार पहान, पूरन गोप, मधु साहू, जीतू साहू, अनिल महतो, विक्रम उरांव, सुरेंद्र उरांव, संदीप उरांव समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/number-of-people-taking-dip-in-mahakumbh-crossed-50-crores-om-birla-took-sangam-bath-crowd-of-devotees-gathered-in-ayodhya/">महाकुंभ
में डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार, ओम बिरला ने संगम स्नान किया, अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: 12 अप्रैल को मनाया जाएगा महाराजा मदरा मुंडा का जन्मदिन

Leave a Comment