Ranchi: माही केयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सोमवार को,, कोशिश,, दिव्यांग विद्यालय के बच्चों के बीच मिठाई,टॉफी,बिस्किट, नमकीन,एवं उनके पसंदीदा खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया. संस्था द्वारा बच्चों की विशेष मांग पर उन्हें खेल सामग्री भी दिया गया,ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास हो. संस्था के निदेशक अभिषेक कुमार द्वारा कोशिश दिव्यांग विद्यालय के बच्चों के लिए छात्रावास निर्माण में सहयोग करने की बात कही गई. साथ ही समय-समय पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश करने की बात कही गई. इस कार्यक्रम मे माही केयर फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी,शैलेंद्र सिंह,निदेशक अभिषेक कुमार,समाजसेविका वंदना उपाध्याय, प्रियंका शर्मा सहित कोशिश दिव्यांग विद्यालय की प्रिंसिपल दीपा चौधरी,अध्यक्ष नीता रॉय और अन्य शिक्षक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/orange-alert-for-two-days-in-many-parts-of-jharkhand-possibility-of-heavy-rain/">झारखंड
के कई हिस्सों में दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना [wpse_comments_template]
रांचीः माही केयर फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों के बीच किया खेल और खाद्य सामग्री का वितरण

Leave a Comment