Ranch: बहुप्रतीक्षित स्कार्पियो N SUV राजधानी रांची में मंगलवार को लॉन्च हो गई. हरमू बायपास के डीबडीह स्थित महिंद्रा नेक्सजेन शो रूम में स्कार्पियो N SUV लॉन्च किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी मौजूद थे. उन्होंने फीता काट कर रांची शहर में स्कार्पियो N SUV लॉच किया. इनके आलावे राजीव कुमार, सत्यम और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के AGM पाठक उपस्थित थे. इस मौके पर शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर बिनय कुमार सिंह के साथ महाप्रबंधक उपेंद्र सिंह, नीरज देओघरिए, राकेश कुमार सिन्हा, हरेराम सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-चांडिल : विधि-विधान से हुई मां विपदतारिणी की पूजा, तेरह किस्म की सामाग्री का लगाया भोग
रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है. स्कॉर्पियो-एन को इस सेगमेंट में सुप्रीम कमांड सीटिंग पोजिशन मिलती है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ड्यूल-टोन लेदर सीट्स भी हैं. वाहन में सबसे चौड़ा सनरूफ भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में सब कुछ नया है. इसे उत्साहजनक प्रदर्शन देने के लिए डिजाइन किया गया है. स्कॉर्पियो-एन में 12 स्पीकर, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, एलेक्सा-इनेबल्ड और रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : बस स्टैंड के नाम पर लाखों की वसूली, सुविधाओं के नाम पर फिसड्डी चंदवा बस स्टैंड
Leave a Reply