Ranchi : राज्यसभा सांसद महुआ माजी राज्य के खेल मंत्री हफीजुल अंसारी के आवास पहुंची. वहां उन्होंने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में महुआ माजी ने झारखंड में साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी एवं नाट्य अकादमी जैसे विभाग के गठन की मांग की. साथ ही झारखंड सरकार के कला और संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल से इसपर विचार करने का आग्रह भी किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि संबंधित विभागीय मंत्री ने हमें आश्वस्त किया है कि जल्द ही विभिन्न अकादमी का गठन किया जाएगा. इसे लेकर पहल भी की जा चुकी है. झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर महुआ माजी ने बताया कि ये राजनीति से प्रेरित है. इससे आगे कहा कि लोग भी देख रहे हैं कि एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री को किस तरीके से बदनाम और परेशान किया जा रहा है. जिससे कार्यकर्ताओं और लोगों में आक्रोश जायज है.
इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-the-temperature-in-the-village-reached-11-degrees-fog-and-westerly-winds-increased-the-fear/">गिरिडीह
: 11 डिग्री पहुंचा गावां का पारा, कोहरा व पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी जल्द ही कैबिनेट में लिया जाएगा निर्णय - मंत्री
वहीं कला संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि इस दिशा में विभागीय पहल भी की जा चुकी है. दूसरे चरण की प्रक्रिया के बाद लगभग 15 से 20 दिन में कैबिनेट में निर्णय लिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें - मोदी">https://lagatar.in/modi-governments-poverty-reduction-data-is-wrong-it-is-a-conspiracy-to-deprive-25-crore-people-of-free-food-grains-congress/">मोदी
सरकार का गरीबी कम होने का आंकड़ा गलत, यह 25 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज से वंचित करने की साजिश : कांग्रेस [wpse_comments_template]
Leave a Comment