Search

रांची: सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Ranchi : नामकुम थाना क्षेत्र के पाहनटोली में सागर राम की हत्या के मुख्य आरोपी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 10 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अकाश साव को गिरफ्तार कर लिया है. आकाश से पुलिस पूछताछ कर रही है, और इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. संभावना है कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगी. गौरतलब है कि नामकुम थाना क्षेत्र के पाहनटोली में खाने पीने के के दौरान पैसे को लेकर हुए विवाद में सागर राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/youth-shot-dead-in-ranchis-namkum/82935/">रांची

के नामकुम में युवक की गोली मारकर हत्या

 जमीन के पैसे को लेकर हुए विवाद में मारी गई गोली

पाहनटोली स्थित सीटू साव के घर में शनिवार की शाम सागर राम, आकाश साव समेत कई लोग खान पी रहे थे. इसी दौरान जमीन के पैसों के लेकर सभी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद अकाश ने पिस्टल निकालकर सागर राम को गोली मार दी आनन-फानन में सभी लोगों के द्वारा सागर को रिम्स लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-06-june-jharkhand-police-flop-jpsc-verdict-tomorrow-youth-killed-in-namkum/83023/">सुबह

की न्यूज डायरी |06 June|झारखंड पुलिस फिसड्डी |JPSC पर फैसला कल|नामकुम में युवक की हत्या|अंबा प्रसाद अस्पताल में भर्ती |ब्लैक फंगस के 3 नये केस| सहित अन्य खबरें व कई वीडियो

 सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हुआ आरोपी

हत्या की घटना के बाद आरोपी सीटू साव अपने घर के सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सीटू साव के घर पहुंची और मौके से खून का सैंपल, शराब की बोतल जब्त किया.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp