Search

रांची मेन रोडः डस्टबिन खाली-सड़क पर कचरा

Ranchi: शहर के मुख्य मार्ग पर नगर निगम द्वारा 29 स्थानों पर डस्टबिन लगाए गए हैं, बावजूद इसके लोग सड़कों पर ही कचरा फेंक रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि अधिकतर डस्टबिन खाली रहते हैं, फिर भी कचरा इधर-उधर बिखरा रहता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-12-23.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन जब तक आम जनता जागरूक नहीं होगी और सफाई में सहयोग नहीं करेगी, तब तक रांची को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना अधूरा ही रहेगा. नागरिकों को चाहिए कि वे कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालें और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखें. सड़क पर कचरा फेंकने से न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि इससे बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है. हवा चलने पर यह कचरा उड़ कर आसपास फैल जाता है और नगर निगम के सफाईकर्मियों को सफाई करने में परेशानी होती है. बरसात के मौसम में यही कचरा बहकर आसपास के क्षेत्र को और गंदा कर देता है.
नगर निगम की अपील
नगर निगम ने आम लोगों से अपील किया है कि हरे डस्टबिन में गीला कचरा और नीले डस्टबिन में सूखा कचरा डालें. लेकिन इसका कोई असर आम लोगों पर नहर पड़ रहा है. नगर निगम के एक सफाईकर्मी ने बताया कि कचरा सड़कों पर फेंके जाने की वजह से सफाई में ज्यादा समय लगता है. उनका काम भी बढ़ जाता है. उन्होंने भी लोगों से अपील किया कि कचरा डस्टबिन में ही डालें और साफ-सफाई में नगर निगम का साथ दें. इसे भी पढ़े-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-suspicious-death-of-youth-in-police-custody-angry-people-blocked-the-road/">देवघर

: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
Follow us on WhatsApp