Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में मकर संक्रांति का उत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. इस खास मौके पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों में इस पर्व के महत्व और उससे जुड़ी परंपराओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. विद्यालय के चारों सदनों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया. इनमें असम का बिहू, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना का पोंगल, पंजाब की लोहड़ी और झारखंड का टुसू पर्व शामिल थे.
हर झांकी ने इन त्योहारों और अच्छी फसल की खूबसूरती को प्रस्तुत किया. इसके अलावा, विद्यालय में पतंग बनाने और उड़ाने की गतिविधि का आयोजन भी किया गया, जिसने छात्रों को उल्लास से भर दिया. यह आयोजन सभी के लिए ज्ञानवर्धक और आनंददायक अनुभव साबित हुआ और ‘विविधता में एकता‘ की भावना को मजबूत किया. प्राचार्या परमजीत कौर ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सामूहिक प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव बच्चों को भारत की परंपराओं और क्षेत्रीय त्योहारों से जोड़ते हैं और उनके मन में भारतीय संस्कृति के प्रति गौरव का भाव उत्पन्न करते हैं.
इसे भी पढ़ें – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ही असली आजादी…कहने वाले भागवत पर बरसी उद्धव सेना, कहा, वो संविधान निर्माता नहीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3