Ranchi: फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर दुकानदार को चाकू मारकर घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मो. एनूस को गिरफ्तार किया है. वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोला का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात यह घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में हुई थी. जहां ठेले पर आइसक्रीम बेचने वाले एक दिलखुश किर नाम के युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया था. युवक राजस्थान का रहने वाला है और रांची में आइसक्रीम बेचने का काम करता था. इसे भी पढ़ें -पत्ता">https://lagatar.in/even-if-a-leaf-falls-the-electricity-is-cut-off-the-underground-cabling-itself-goes-underground/">पत्ता
भी खड़के तो कट जाती है बिजली, अंडरग्राउंड केबलिंग खुद हो गई अंडर ग्राउंड
रांची: फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर दुकानदार को चाकू मारने वाला अरेस्ट

Leave a Comment