Search

रांची: एसडीओ ऑफिस में पिस्तौल लहराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Ranchi : समाहरणालय स्थित सदर एसडीओ ऑफिस में पिस्तौल लहराने वाले व्यक्ति नागेश्वर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नागेश्वर महतो को एक पिस्तौल पर दस गोली के साथ गिरफ्तार किया है. 

 

शनिवार को जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी ने बताया कि 24 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3.00 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, एक व्यक्ति ने सरकारी कर्मचारियों को धमकाते हुए कमर से पिस्तौल निकाल कर लहरा दी.

 

कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए उसे काबू किया और तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

 कमरा संख्या 210 में हुई घटना

यह घटना समाहरणालय ब्लॉक 'बी' के कमरा संख्या-210 (सदर एसडीओ ऑफिस) में हुई. कार्यालय के कर्मचारी उस समय अपने-अपने स्थानों पर बैठकर सरकारी कार्यों का निष्पादन कर रहे थे. 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे एक व्यक्ति कमरे में आया और उसने बड़गांई अंचल से संबंधित ऑन-लाईन प्रमाण पत्र के काम के बारे में पूछताछ की. 

 

कर्मचारियों ने उसे बताया कि बड़गांई अंचल का कार्य देखने वाले संबंधित स्टाफ अवकाश पर हैं और उन्हें अवकाश के बाद आने का अनुरोध किया गया.

 

यह सुनते ही वह व्यक्ति अमर्यादित व्यवहार पर उतर आया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. जब कर्मचारियों ने उसे शांत करने का प्रयास किया, तो उसने उन्हें तुम लोग दो कौड़ी की नौकरी करता है, और हमें समझाता है' कहकर अपमानित किया.

 

अपमानजनक बातें कहने के तुरंत बाद, व्यक्ति ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और लहराना शुरू कर दिया. इस घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp