Ranchi : राष्ट्र धर्म रक्षा मंच के संयोजक अमृतेश पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रांची के एसएसपी से मिलकर पत्र सौंपा. पत्र में होली के दौरान अश्लील गाना बजाने, शराब पीकर तेज रफ्तार वाहन चलाने व हुड़दंग मचाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई. अमृतेश पाठक ने कहा कि होली प्रेम और उल्लास का पर्व है. अश्लीलता व नशे के कारण इसका महत्व प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा अश्लील गानों पर रोक लगाने के आदेश का हवाला देते हुए रांची पुलिस प्रशासन से भी इस दिशा में कठोर कार्रवाई की मांग की.
मंच के सदस्यों ने अश्लील हरकतों से महिलाओं व बच्चों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव का जिक्र करते हुए होली के दौरान ऐसे लोगों के साथ सख्ती बरतने का एसएसपी से अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सिंह, रेणुका तिवारी, पूजा चौहान, लक्ष्मी उरांव व किशोर महापात्रा शामिल थे.
यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव