Search

रांची : झामुमो संविधान संशोधन समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा

Ranchi : झामुमो की संविधान संशोधन कमेटी की बैठक सोमवार को हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में हुई. बैठक में आसन्न 13वें केंद्रीय महाधिवेशन में पेश होने वाले पार्टी के संविधान संशोधन के बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में संविधान संशोधन समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय, फागु बेसरा, सुदिव्य कुमार, योगेंद्र प्रसाद, अभिषेक प्रसाद व विजय कुमार हांसदा मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : वर्ष">https://lagatar.in/state-government-committed-to-take-policy-decisions-chamra-linda/">वर्ष

2025-26 आदिवासी स्वाभिमान वर्ष, नीतिगत निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: चमरा लिंडा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp