Ranchi: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को समाहरणालय में मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता अभियान को लेकर मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित राज्यस्तरीय जागरूकता कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की. 26 जून को मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित राज्यस्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में मैराथन, मानव श्रृंखला और साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसके जरिये लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा. डीसी ने सम्बंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित रूप से तय समयानुसार पूरा करें. बता दें कि मादक पदार्थों पर रोक के लिए राज्य सरकार द्वारा 19 से 26 जून तक जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची उत्कर्ष कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता रांची सुदेश कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह, एड़ीएम (नक्सल) रांची, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.
बैठक में 15 अभ्यावेदनों को मिली स्वीकृति
रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समिति द्वारा सामान्य से संबंधित अभ्यावेदनों की समीक्षा करते हुए निर्णय लिए गये. समिति द्वारा अनुकंपा के आधार पर सामान्य से संबंधित 25 अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गयी. विचार-विमर्श के बाद समिति ने 15 अभ्यावेदनों की स्वीकृति दी, जबकि 10 अभ्यावेदनों पर त्रुटि सुधार का निर्देश दिए गए. बैठक में अपर समाहर्त्ता रांची, जिला स्थापना उप समाहर्त्ता, वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त रांची, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- गरीब व मेधावी छात्रों को पूरी सुलभता के साथ सरकार की योजनाओं का दें लाभ : सीएम
[wpse_comments_template]