Ranchi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में शनिवार शाम में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में संपूर्ण मारवाड़ी समाज ने एक विशाल आक्रोश रैली और कैंडल शांति मार्च का आयोजन किया. यह मार्च शाम में अपर बाजार दुर्गा मंदिर (बकरी बाजार) से शुरू हुआ जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंचा.
आतंकवाद के विरुद्ध उठी इस हुंकार में समाज के सैकड़ों पुरुष और महिलाएं शामिल हुए. हाथों में तिरंगा थामे, बाजुओं पर काली पट्टी बांधे और मोमबत्तियां जलाए, हर चेहरा आतंकवाद के प्रति गहरे आक्रोश और शहीदों के प्रति श्रद्धा से भरा हुआ था. रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से हजारों युवा आगे बढ़ते जा रहे थे.
मार्च के दौरान वक्ताओं ने आतंकियों द्वारा निर्दोष हिंदू नागरिकों की नृशंस हत्या की तीखी निंदा की. कहा कि सनातन समाज इस क्रूरता से आक्रोशित है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और आतंकवाद का जड़ से खत्म किया जाए.
अल्बर्ट एक्का चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई. वक्ताओं ने कहा कि इन आत्माओं का बलिदान हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के लिए प्रेरित कर रहा है. मां चैती दुर्गा मंदिर के सामने पाकिस्तानी झंडे को रोड पर बिछाकर आतंकवादियों के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया.
मौके पर कमल कुमार केडिया, भागचंद पोद्दार, ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, मनोज कुमार चौधरी, पवन शर्मा, पवन पोद्दार, अनिल कुमार अग्रवाल, संजय सर्राफ, प्रमोद सारस्वत, चंडी प्रसाद डालमिया, पवन मंत्री, गोपाल मुरारका, सज्जन पाड़िया, कौशल राजगढ़िया, अशोक नारसरिया, निर्मल बुधिया, अंजय सरावगी, कमलेश संचेती, राजेंद्र केडिया, आशीष अग्रवाल, सौरभ बजाज, आनंद जालान, प्रमोद बगड़िया, अजय खेतान, आशीष डालमिया व कमल शर्मा मौजूद थे.
इसके अलावा पदम जैन, किशन साबू, रौनक झुनझुनवाला, विनीता सिंघानिया, पूजा अग्रवाल, नरेश बंका, किशन अग्रवाल, अजय डीडवानिया, राजकुमार मित्तल, श्याम सुंदर शर्मा, वासुदेव भाला, नरेंद्र लखोटिया, विशाल पाड़िया, सुनील पोद्दार, अजय बजाज, भरत बगड़िया, विजय खोवाल, रमाशंकर बगड़िया, मनोज खेतान, राहुल अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल सहित सैकड़ों समाजसेवी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- पाक सेना पर बड़ा हमला, 10 सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी