Search

रांची: मारवाड़ी युवा मंच ने किया अस्थायी प्याऊ का शुभारंभ

Ranchi: भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा ने अमृत धारा कार्यक्रम के अंतर्गत 108 घड़ों के साथ अस्थायी प्याऊ सेवा की शुरुआत की है. शुक्रवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में इसका विधिवत शुभारंभ हुआ. प्याऊ का उद्घाटन मंच के प्रांतीय अध्यक्ष युवा विशाल पाड़िया एवं मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के तहत शहर के प्रमुख क्षेत्रों में प्याऊ लगाए जाएंगे, जहां आमजन को शीतल जल, आमपानी, सत्तू पानी, ग्लूकोज और शरबत जैसी पेय सामग्रियां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी. यह पहल न केवल प्यास बुझाने का माध्यम बनेगी, बल्कि गर्मी में राहत पहुंचाने का मानवीय प्रयास भी है. इस मौके पर मंच के प्रवक्ता राघव जालान, अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव निकुंज पोद्दार, कोषाध्यक्ष गौरव काबरा, मंडलीय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री विकाश अग्रवाल, अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी
Follow us on WhatsApp