Ranchi : जिले के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित बरगावा में एयरटेल के वेयरहाउस में भीषण आग लग गई है. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं. घटना गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गयी. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार आग में काफी नुकसान हुआ है. आग किस वजह से लगी है फिलहाल इसकी सही जानकारी सामने नहीं मिल पायी है आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी और धीरे-धीरे पूरे वेयरहाउस को अपनी चपेट में ले लिया. आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है.
Leave a Reply