Search

रांची : कचहरी चौक स्थित SBI बैंक में लगी भीषण आग, कई कागजात खाक

Ranchi : कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित एसबीआई बैंक  के जोनल ऑफिस में भीषण आग लग गयी. आग बीती रात करीब 2 बजे एसबीआई बैंक के पांचवे तल्ले पर लगी थी. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-22-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 MAR।।आयुष्मान योजना,अस्पतालों के बिल पेंडिंग।।रोजगार के मुद्दे पर BJP हमलावर।।पटना में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा।।POK को कराएंगे आजाद- जीतेंद्र सिंह।।समेत कई खबरें और वीडियो

कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले

एसबीआई बैंक में आग लगने की घटना के बाद बैंक में रखें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गये हैं. किस वजह से बैंक में आग लगी है अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. आग लगने की इस घटना में कितने की हानि हुई है, आंकलन के बाद ही इसका पता चल पाएगा. इसे भी पढ़ें - भड़का">https://lagatar.in/russia-flared-up-said-because-of-biden-the-relationship-between-the-two-countries-is-on-the-verge-of-breaking/">भड़का

रूस, कहा- बाइडन की वजह से दोनों देशों के रिश्ते टूटने की कगार पर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp