Search

रांची : मेयर आशा लकड़ा ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास, गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश

Ranchi : बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड 53 और 31 में दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं के तहत वार्ड 53 स्थित बसारगढ़ हटिया में रोड नंबर-14 में 8,90,280 रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा. इसी प्रकार वार्ड 31 स्थित हेहल देवी मंडप रोड में 9,90,000 रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण किया जायेगा. इसे भी पढ़ें-लोहरदगा">https://lagatar.in/demand-for-fair-investigation-of-lohardaga-violence-letter-sent-to-chief-minister/">लोहरदगा

हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग, मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी इस अवसर पर मेयर ने रांची नगर निगम के अधिकारी और संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही स्थानीय लोगों से कहा कि रांची नगर निगम जन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि रांची शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने में सहयोग करें.

ये रहे उपस्थित

मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद निर्मला गाड़ी, अशोक यादव समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp