Search

रांची मेयर आशा लकड़ा ने वार्ड 07 और 36 में दो योजनाओं की रखी आधारशिला

Ranchi: शनिवार को मेयर आशा लकड़ा ने वार्ड नंबर 06 और 36 में दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वार्ड 36 स्थित गिरजाटोली में पानी टंकी से राजेश तिर्की के घर तक वाया करमा गाड़ी के घर तक और कोयनार टोली में एनके टोपनो के घर से जकरिस गुड़िया के घर तक 14 लाख 30 हजार 950 रुपये की लागत से 1050 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. पीसीसी सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी. इसी प्रकार, वार्ड-07 में गाड़ी चौक स्थित पाहन टोली में 11 लाख 58 हजार 300 रुपये की लागत से अखरा का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. बताते चलें कि शुक्रवार नगर निगम में 2707 करोड़ का बजट शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पास हुआ है. उसके बाद इन दोनों योजनाओं का शिलान्यास हुआ. इसे भी पढ़ें-अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-cum-state-bar-council-member-gets-anticipatory-bail-from-ranchi-civil-court-know-what-is-the-matter/">अधिवक्ता

सह स्टेट बार काउंसिल सदस्य को रांची सिविल कोर्ट से अग्रिम जमानत, जानिये क्या है मामला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp