की ज्यादा खबरें यहां क्लिक कर पढ़ें... इसे भी पढ़ें-तनाव">https://lagatar.in/childrens-commission-program-to-reduce-stress-and-increase-enthusiasm-in-examination/">तनाव
कम करने और परीक्षा में उत्साह बढ़ाने के लिए बाल आयोग का हुआ कार्यक्रम
STSC आयोग से नगर आयुक्त की कर चुकी हैं शिकायत
बताते चलें की रांटी मेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली भ्रमण पर हैं. इसी बीच कुछ दिन पहले आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार के खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही आयोग के चेयरमैन हर्ष चौहान से मुलाकात कर उन्हें इस मामले की विस्तृत जानकारी भी दी थी. मेयर ने उन्हें बताया था कि वे आदिवासी समाज से हैं. 2014 से अब तक रांची की मेयर हैं. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-dumka-and-west-bengal-police-will-run-a-joint-operation-to-nab-the-criminals/">दुमका: अपराधियों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चलाएगी दुमका व पश्चिम बंगाल पुलिस इस समयावधि में उन्होंने रांची नगर निगम के कार्य क्षेत्र में कई उतार-चढ़ाव भी देखे. परंतु रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार स्वयं को प्रकांड विद्वान समझते हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार उन्हें प्रत्येक विषय वस्तु पर गुमराह करने की कोशिश करते रहे हैं. साथ ही वे हमेशा मुझे आदिवासी होने का अहसास दिलाते हैं. आदिवासी होने का तात्पर्य यह है कि वे मुझे कम पढ़ी-लिखी, नासमझ और असहाय समझते हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment