Ranchi: गुरुवार को रांची मेयर आशा लकड़ा ने वार्ड 04 अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज बरियातू के समीप आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि 20,23,500 की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण होगा. इस अवसर पर वार्ड-04 की पार्षद हुस्ना आरा, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ दिवाकर मिंज, संजय, बिरसा समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- CAG">https://lagatar.in/jharkhand-newscag-report-mistakes-in-the-selection-and-implementation-of-dmft-schemes-in-6-districts/">CAG
Report: 6 जिलों में DMFT की योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन में हुई गड़बड़ी [wpse_comments_template]
रांची मेयर ने नाली का किया शिलान्यास, 20 लाख की लागत से होगा निर्माण

Leave a Comment