Search

सफाई और पेयजल संकट पर रांची मेयर शनिवार को करेंगी बैठक

Ranchi: शहर की साफ सफाई और पेयजल संकट को लेकर रांची मेयर आशा लकड़ा शनिवार को समीक्षा बैठक करेंगी. आशा लकड़ा शनिवार सुबह 11 बजे स्वास्थ्य और जलापूर्ति शाखा की समीक्षा करेंगी. इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर समीक्षा बैठक कराने को लेकर निर्देश दिया. बता दें कि शहर की सफाई और डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन का कार्य कर रही सीडीसी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने के बाद निगम ने सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने हाथ मे ले ली है. इधर, मेयर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन, गली मोहल्लों की सफाई व पानी की समस्या को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bjp-demonstrated-against-the-problem-of-electricity-and-drinking-water/">सरायकेला

: बिजली और पेयजल की समस्या के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन
इसलिए समीक्षा बैठक कर सफाई व पानी की समस्या के समाधान पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी और कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार राय को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है. साथ ही संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp