एनसीसी का रहा हूं कैडेट- रमेश बैस
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, "मैं भी एनसीसी का कैडेट रहा हूं. मेरे परिवार के कई सदस्यों ने सेना में अपनी सेवा दिया और अपने प्राणों का बलिदान भी किया. पाकिस्तान से युद्ध के दौरान मेरा भतीजा शहीद हो गया था. कई दिनों तक उसका शव भी बरामद नहीं हो पाया. मैं तो जम्मू कश्मीर से वापस आ गया उसके बाद मेरे बड़े भाई ने मुझे बताया कि शव मिल गई है लेकिन घर लाने की हालत में नहीं है. अंत में वर्दी आई भतीजा नहीं. मेरा पोता मेजर है और बहू भी मेजर है. देश स्वतंत्र होने के बाद हमें पूरी तरह स्वतंत्रता नहीं मिली. हम भारतीयता की परंपराओं को भूल गए हैं. हम अपने अनुशासन को भूल गए हैं. आज बच्चे मां-बाप को ओल्ड एज होम में रखते हैं. ओल्ड एज होम की प्रथा भारतीय नहीं है. हम चाहते हैं कि फिर से भगत सिंह जन्म लें, राजनीतिक दल स्कूलों में राजनीति कर रहे हैं कि राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा. हाथ जोड़कर प्रार्थना नहीं की जाएगी. बदलाव के लिए शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी. झारखंड आने के बाद जब मैं अखबार पढ़ता हूं तो यहां देखता हूं कि कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन हत्या. रेप की घटनाएं न हो. हमारा समाज किस दिशा की ओर जा रहा है." इसे भी पढ़ें-सीबीएसई">https://lagatar.in/cbse-10th-cambrian-public-schools-muskan-became-the-school-topper-with-98-4-percent-marks/">सीबीएसईदसवीं : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल की मुस्कान 98.4 प्रतिशत अंक के साथ बनी स्कूल टॉपर
क्या कहा मेजर जनरल इंद्रबालन ने ?
इस मौके पर मेजर जनरल इंद्रबालन ने कहा, "केवल बिहार और झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एनसीसी को बदलने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. एनईपी 2020 के अनुरूप एक अतिरिक्त पाठ्यक्रम जोड़ा गया है." बिहार एवं झारखण्ड डायरेक्टरेट ने सर्वप्रथम एनसीसी के लिए डिजिटल नामांकन ऐप विकसित कर पेश किया है. जीईएम के माध्यम से ई-प्रोक्यूरमेंट को अपनाना और ऑनलाइन संचार का अभ्यास करना है. बिहार एवं झारखंड (बी एंड जे) एनसीसी (NCC) द्वारा भव्य पटना हाफ मैराथन का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया, जिसमें देश भर से 8000 से अधिक धावकों ने भाग लिया.हम सभी ने पूरे बिहार में एनसीसी के प्रति सकारात्मक एप्रोच देखा, जो एक शुभ सामाचार है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-commerce-and-arts-topper-dreams-of-becoming-a-corporate-lawyer/">धनबाद: कॉमर्स और आर्ट्स टॉपर का सपना, कॉर्पोरेट वकील बनना

Leave a Comment