Search

रांची: एनसीसी एलुमनाई का मिलन समारोह, राज्यपाल ने युवाओं में भरा जोश

Rajnish Prasad Ranchi: एनसीसी के पूर्ववर्ती कैडेटों ने एलुमनाई मीट आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के राज्यपाल रामेश बैस उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनसीसी के पूर्ववर्ती कैडेट्स को जोड़ कर रखना है. इस मौके पर नेचर जर्नल एम इंद्रबालन, डॉ. मुकुल नारायण देव, डॉ. रमन कुमार झा, डॉ ललन कुमार शर्मा, मंजू सिन्हा, डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

एनसीसी का रहा हूं कैडेट- रमेश बैस

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, "मैं भी एनसीसी का कैडेट रहा हूं. मेरे परिवार के कई सदस्यों ने सेना में अपनी सेवा दिया और अपने प्राणों का बलिदान भी किया. पाकिस्तान से युद्ध के दौरान मेरा भतीजा शहीद हो गया था. कई दिनों तक उसका शव भी बरामद नहीं हो पाया. मैं तो जम्मू कश्मीर से वापस आ गया उसके बाद मेरे बड़े भाई ने मुझे बताया कि शव मिल गई है लेकिन घर लाने की हालत में नहीं है. अंत में वर्दी आई भतीजा नहीं. मेरा पोता मेजर है और बहू भी मेजर है. देश स्वतंत्र होने के बाद हमें पूरी तरह स्वतंत्रता नहीं मिली. हम भारतीयता की परंपराओं को भूल गए हैं. हम अपने अनुशासन को भूल गए हैं. आज बच्चे मां-बाप को ओल्ड एज होम में रखते हैं. ओल्ड एज होम की प्रथा भारतीय नहीं है. हम चाहते हैं कि फिर से भगत सिंह जन्म लें, राजनीतिक दल स्कूलों में राजनीति कर रहे हैं कि राष्ट्रगान नहीं गाया जाएगा. हाथ जोड़कर प्रार्थना नहीं की जाएगी. बदलाव के लिए शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी. झारखंड आने के बाद जब मैं अखबार पढ़ता हूं तो यहां देखता हूं कि कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन हत्या. रेप की घटनाएं न हो. हमारा समाज किस दिशा की ओर जा रहा है." इसे भी पढ़ें-सीबीएसई">https://lagatar.in/cbse-10th-cambrian-public-schools-muskan-became-the-school-topper-with-98-4-percent-marks/">सीबीएसई

दसवीं : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल की मुस्कान 98.4 प्रतिशत अंक के साथ बनी स्कूल टॉपर

क्या कहा मेजर जनरल इंद्रबालन ने ?

इस मौके पर मेजर जनरल इंद्रबालन ने कहा, "केवल बिहार और झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एनसीसी को बदलने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. एनईपी 2020 के अनुरूप एक अतिरिक्त पाठ्यक्रम जोड़ा गया है." बिहार एवं झारखण्ड डायरेक्टरेट ने सर्वप्रथम एनसीसी के लिए डिजिटल नामांकन ऐप विकसित कर पेश किया है. जीईएम के माध्यम से ई-प्रोक्यूरमेंट को अपनाना और ऑनलाइन संचार का अभ्यास करना है. बिहार एवं झारखंड (बी एंड जे) एनसीसी (NCC) द्वारा भव्य पटना हाफ मैराथन का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया, जिसमें देश भर से 8000 से अधिक धावकों ने भाग लिया.हम सभी ने पूरे बिहार में एनसीसी के प्रति सकारात्मक एप्रोच देखा, जो एक शुभ सामाचार है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-commerce-and-arts-topper-dreams-of-becoming-a-corporate-lawyer/">धनबाद

: कॉमर्स और आर्ट्स टॉपर का सपना, कॉर्पोरेट वकील बनना

एनसीसी उड़ान पूर्व कैडेटों का एनजीओ

एनसीसी उड़ान एनसीसी पूर्व कैडेटों का एक गैर सरकारी संगठन है, जो युवाओं के विकास के लिए बनाया गया था. विशेष रूप से सामाजिक परिवर्तन की शुरूआत के लिए बनाया गया था. एनसीसी उड़ान कई पूर्व कैडेटों को सामाजिक सेवा और आपदा राहत में सकारात्मक रूप से संलग्न करने के अलावा प्रशिक्षण और नौकरी के अवसर प्रदान कर रहा है. उन्होंने पूर्व छात्रों को एनसीसी के साथ फिर से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. यदि आप एनसीसी के पूर्व छात्र हैं तो वह आपके लिए हमेशा मौजूद हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp