Search

रांचीः पलास्थली-अण्डाल रूट पर ट्रेन परिचालन को लेकर आश्वासन समिति की बैठक

Ranchi: पलास्थली से अण्डाल रेलवे रूट पर फिर से परिचालन शुरू करने के मामले को लेकर विधानसभा के आश्वासन समिति की बैठक हुई. बैठक में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, समिति के सभापति दीपक बिरुआ और अन्य सद्स्यों के साथ रेलवे के भी अधिकारी शामिल हुए. आसनसोल रेलवे डिवीजन के एडीआरएम आशीष भारद्वाज और डिविजनल इंजीनियर विनोद कुमार ने बताया कि इस रूट पर रेल परिचालन शुरू करने को लेकर सर्वे पूरा हो चुका है और इस्टीमेट को स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है. इसे पढ़ें-जोहार">https://lagatar.in/sports-department-again-race-for-registration-on-johar-khiladi-web-portal/">जोहार

खिलाड़ी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर खेल विभाग फिर रेस
स्पीकर ने कहा कि पलास्थली से अण्डाल रूट पर परिचालन शुरू कराने के लिए सीएम हेमंत सोरेन की ओर से भी प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले को केंद्रीय रेल मंत्री के संज्ञान में दिया है. उन्होंने बैठक में मौजूद परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ब्रजेंद्र हेम्ब्रम को निर्देश दिया कि राशि की स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड से कोऑर्डिनेट करें. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-17-aug-2023-jharkhand-ndws-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।17 AUG।।‘साहब’ की निगरानी में बिकेगी शराब।।बीजेपी नेत्री मिस्फिका की बढ़ेंगी मुश्किलें।।‘प्रिंसिपल करते हैं गंदी बात’।।बिहारःअब एमडीएम का खाली बोरा बेचेंगे शिक्षक।।नौसेना की बढ़ी ताकत।।समेत कई अहम खबरें।।
2021 के बजट सत्र में ध्यानाकर्षण के तहत यह मामला सामने आया था. 27 किलोमीटर लंबे इस रूट में 9 किलोमीटर भाग जामताड़ा के नाला प्रखंड में पड़ता है. बाकी भाग पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में पड़ता है. बंगाल क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे लाइन के कुछ भाग में अभी मालवाहन रेल गाड़ियां चल रही है. झारखंड में पड़ने वाले हिस्से में परिचालन शुरू करने के लिए कई बार बैठकें भी हो चुकी हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp