Search

रांची: जिला प्रशासन और आदिवासी संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक

Ranchi: सिरमटोली सरना स्थल क सामने बने रैंप औऱ सरहुल पर्व को लेकर रांची समाहरणालय ब्लॉक में जिला प्रशासन औऱ आदिवासी संगठन के प्रतिनिधियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि में मुख्य जगलाल पाहन, बबलु मुंडा, प्रेमशाही मुंडा, अजय तिर्की, फुलचंद तिर्की, शिवा कच्छप, निरंजना हेरेंज, कुंदरसी मुंडा, अभय भुटकुवंर, सोनु मुंडा, रवि मुंडा, विवेक तिर्की, आकाश तिर्की, सुशिला उरांव, प्रकाश हंस, सुरेद्र लिंडा, अजीत लकड़ा व संजय तिर्की समेत अन्य आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान जिला प्रशासन से एसडीएम राजेश्वर नाथ आलोक औऱ सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल के सामने बने रैंप से राज्य सरकार को अवगत करा दी गई है. ब्रिज के कंस्ट्रक्शन में डिजाइन के लिए मुंबई भेजा गया है. इसके अलावा फ्लाइओवर बनाने वाले विशेषज्ञों से भी राय ली जा रही है.

सरहुल पर रांची को विशेष लाइटों से सजाने की उठी मांग

एक अप्रैल से सरहुल पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए आदिवासी समुदाय ने तैयारी शुरू कर दी है. सिरमटोली सरना स्थल के सामने बनाया गया रैंप को लेकर हो रहे विवाद को भी ध्यान रखा गया. आदिवासी प्रतिनिधियों ने कहा कि सरहुल पर्व में मेनरोड में वाहनों का नो इंट्री लगाया जाए. ताकि सरहुल शोभायात्रा में शामिल होने वाले खोड़हा को जाम से मुक्त कराया जाए.

अतिरिक्त पुलिस की तैनाती हो

हातमा से शुरू होने वाली सरहुल शोभायात्रा केद्र सरना स्थल सिरमटोली जाती है. इसके बाद ही अन्य स्थानों की खोड़हा सरहुल पर्व में शामिल होती है. हजारों खोड़हा औऱ झांकी सरहुल शोभायात्रा में शामिल किए जाते हैं. श्रद्धालओ को आने जाने के लिए विशेष बैरिंगकेडिंग का इंतजाम और अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाए.

गली मुहल्लों में भी लाइट लगाया जाए

सरहुल शोभायात्रा समाप्त होने के बाद खोड़हा मंडली को वापस लौटते समय देर रात हो जाती है. इससे गली मुहल्लों में अधेरा छाया रहता है. इसके साथ ही चिन्हित गली मुहल्लों में भी पुलिस की तैनाती की जाए. इसे भी पढ़ें – किसी">https://lagatar.in/calling-someone-mian-and-pakistani-is-wrong-but-not-a-crime-supreme-court/">किसी

को मियां और पाकिस्तानी कहना गलत, पर यह अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp