सरहुल पर रांची को विशेष लाइटों से सजाने की उठी मांग
एक अप्रैल से सरहुल पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए आदिवासी समुदाय ने तैयारी शुरू कर दी है. सिरमटोली सरना स्थल के सामने बनाया गया रैंप को लेकर हो रहे विवाद को भी ध्यान रखा गया. आदिवासी प्रतिनिधियों ने कहा कि सरहुल पर्व में मेनरोड में वाहनों का नो इंट्री लगाया जाए. ताकि सरहुल शोभायात्रा में शामिल होने वाले खोड़हा को जाम से मुक्त कराया जाए.अतिरिक्त पुलिस की तैनाती हो
हातमा से शुरू होने वाली सरहुल शोभायात्रा केद्र सरना स्थल सिरमटोली जाती है. इसके बाद ही अन्य स्थानों की खोड़हा सरहुल पर्व में शामिल होती है. हजारों खोड़हा औऱ झांकी सरहुल शोभायात्रा में शामिल किए जाते हैं. श्रद्धालओ को आने जाने के लिए विशेष बैरिंगकेडिंग का इंतजाम और अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाए.गली मुहल्लों में भी लाइट लगाया जाए
सरहुल शोभायात्रा समाप्त होने के बाद खोड़हा मंडली को वापस लौटते समय देर रात हो जाती है. इससे गली मुहल्लों में अधेरा छाया रहता है. इसके साथ ही चिन्हित गली मुहल्लों में भी पुलिस की तैनाती की जाए. इसे भी पढ़ें – किसी">https://lagatar.in/calling-someone-mian-and-pakistani-is-wrong-but-not-a-crime-supreme-court/">किसीको मियां और पाकिस्तानी कहना गलत, पर यह अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment