Ranchi : रांची के कचहरी चौक स्थित होटल जेड थ्री में रविवार को झारखंड राज्य कबड्डी संघ के स्पेशल जनरल बॉडी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता चंचल भट्टाचार्य ने की. बैठक में विभिन्न जिला के अध्यक्ष, सचिव व क्लब के अध्यक्ष और सचिव ने भाग लिया. सभी पदाधिकारियों ने जिला संघ व राज्य संघ के संगठन की मजबूती के लिए अपने-अपने विचार दिए. बैठक में सभी जिलों में 30 दिनों के अंदर जिला कबड्डी संघ का पूर्ण गठन खेल संहिता 2011 के अनुरूप करने का निर्णय लिया गया. दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार, जिला संघ को निबंधन कार्यालय से निबंधन करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के अध्यक्ष तपन रावत, सचिव संजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, मनोज शर्मा, मोहम्मद हकीम, राजेश कुमार वर्मा, रामधीन साव, एमपी सिंह, तिलक साव, रमेश कुमार साव, जसवंत साहू, संतोष प्रसाद अनुपूर्ति, अंगद सिंह, श्यामल दास,दीपक तिवारी समेत अन्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –जीत दर्ज कर मोदी के हाथ को मजबूत करना है, बंगाल में गठबंधन फेल : मेघवाल
इन प्रमंडलीय प्रभारियों की हुई नियुक्ति
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से सुनील कच्छप व बीरबल लोहरा बने प्रभारी
पलामू प्रमंडल से दीपक तिवारी व मोहम्मद अशफाक अहमद मुन्ना बने प्रभारी
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से मिंटू ठाकुर मनोज शर्मा सह प्रभारी आर्यन
इसे भी पढ़ें – केला गिरिडीह के लिए झमेला बन गया है : मथुरा महतो