Ranchi: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप के कारण हुई सरहुल शोभायात्रा में हुए परेशानी को लेकर शनिवार को आदिवासी समुदायों ने एक बड़ी बैठक बुलाई, जो देखते ही देखते तनाव में बदल गई. बैठक के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. महिलाओं ने बताया कि वे सरना स्थल पर शुद्धिकरण प्रार्थना कर रही थीं, तभी एक अन्य गुट से जुड़े व्यक्ति ने जूते पहनकर सरना स्थल में प्रवेश किया और कहा, आज यहां प्रार्थना नहीं होगी. यह सुनते ही महिलाएं आक्रोशित हो उठीं और विरोध में चिल्लाने लगीं. हालात बिगड़ते देख बुजुर्गों और बुद्धिजीवियों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया. बैठक में आदिवासी प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि रैंप को केंद्रीय सरना स्थल के सामने से जल्द नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग पैसे लेकर राजनीति कर रहे हैं और आदिवासी एकता को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं. सभा में अजय तिर्की का भी विरोध किया गया लोगों ने सवाल उठाया कि उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है, फिर भी वे खुद को अध्यक्ष बता रहे हैं. लोगों ने कहा कि अब बिना समुदाय की सहमति के कोई नेतृत्व स्वीकार नहीं किया जाएगा.आदिवासी समुदाय ने ऐलान किया कि जब तक रैंप नहीं हटाई जाती, वे सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे. मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, कुंदरसी मुंडा, प्रेम शाही मुंडा, निरंजना हेरेंज, आकाश तिर्की, रवि मुंडा, सन्नी हेमरोम, राहुल तिर्की, पवन तिर्की, संगीता कच्छप, आरती कुजूर, सुषमा विरुली, सिम्मी नाग, लक्ष्मी मुंडा, विजय उरांव, अतुल कुमार केरकेट्टा, रंजित उरांव, फूलचंद तिर्की, आकाश बेक, तेतरी उरांव समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें – मेरठ">https://lagatar.in/a-question-asked-in-meerut-university-compared-rss-to-naxalite-terrorist-organizations-causing-a-ruckus/">मेरठ
यूनिवर्सिटी में पूछे गये सवाल में आरएसएस की तुलना नक्सली-आतंकी संगठनों से, मचा बवाल
रांची: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को लेकर आदिवासी समुदाय की बैठक

Leave a Comment