Search

रांचीः अपना घर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की मानसिक और स्वास्थ्य की जांच

Ranchi: जिला गैर संचारी रोग कोषांग, रांची की ओर से बिहार समाज कल्याण संस्थान, कुल्लू नगड़ी और उर्सलाइन कान्वेंट, हेसाग, हटिया (अपना घर) वृद्धआश्रम में तीसरे शनिवार को मानसिक जांच एवं मासिक बुजुर्ग स्वस्थ्य दिवस कार्यक्रम अंतर्गत मल्टीस्पैशियलिटी चिकित्सा दल द्वारा की गई. चिकित्सकों के द्वारा सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई. साथ ही उनके बीच दवाइयों का भी वितरण किया गया. मल्टी स्पैशियलिटी चिकित्सा दल का गठन जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ. शोभा किस्पोट्टा के द्वारा किया गया. चिकित्सा दल द्वारा किए जा रहे कार्यों के निरिक्षण के लिए राज्य स्तर से डॉ. वीरेंदर सिंह एवं सुब्रतो राय के द्वारा भ्रमण किया गया. वृद्धाश्रम में डॉ. शोभा किस्पोट्टा, डॉ. बक्स्ला, डॉ. वरुण कुमार तिवारी, डॉ. वीणा मिस्त्री, काउंसलर देवेन्द्र महतो, मनीषा सोनाली एक्का, शबाना नुसरत एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर नीलू फरहत और अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- सच्चाई">https://lagatar.in/photographers-present-the-truth-in-front-of-people-like-a-mirror-mla/">सच्चाई

को आईने की तरह लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं फोटोग्राफर : विधायक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp