Search

रांचीः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह

Ranchi: शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा के केशव सभागार में मेधावी छात्र अभिनंदन सह अभिभावक सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शिशु विकास मंदिर समिति (झारखंड) के द्वारा किया गया. इसमें बतौर अतिथि का परिचय विद्यालय के उप प्राचार्य ललन कुमार ने कराया. इस मौके पर शिशु विकास मंदिर समिति के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने कहा कि हमारे मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए हमारी संस्था के पुराने छात्र ही अधिकारी के रुप में उपस्थित हैं. उन्होंने शिशु मंदिर योजना पर प्रकाश डाला एवं पूरे देश में संचालित होने वाले विद्यालयों की जानकारी दी. विभिन्न अवसरों पर हम विद्यालय में अध्ययनरत भैया-बहनों आचार्य एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्य करते रहे हैं. इसी कड़ी में आज कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया-बहनों एवं उनके माता-पिता को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित है. इसे पढ़ें- पूर्वांचल">https://lagatar.in/fighter-plane-sukhoi-miraj-practiced-touch-and-go-on-the-airstrip-of-purvanchal-expressway/">पूर्वांचल

एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई-मिराज ने टच एंड गो का अभ्‍यास किया
[caption id="attachment_678519" align="aligncenter" width="1024"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/1-44.jpg"

alt="" width="1024" height="683" /> तस्वीर- कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण[/caption] इस समारोह में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया-बहनों एवं उनके माता पिता को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में राजा मित्रा, आरक्षी उपाधीक्षक हटिया मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि का स्वागत सांदीपनि आश्रम, धुर्वा के व्यवस्थापक महावीर सिंह ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महेश कुशवाहा, हृदय रोग विशेषज्ञ, पारस अस्पताल, रांची उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि का स्वागत शिशु विकास मंदिर समिति धुर्वा के अध्यक्ष शक्तिनाथ लाल दास ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया. विशिष्ट अतिथि राजा मित्रा, आरक्षी उपाधीक्षक, हटिया, रांची ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक ऐसा अवसर जब आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं. इसी मंच से आप जीवन के ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला वह निराश ना हों. आप अपने बड़ों से प्रेरणा लें एवं आगे बढ़ें. आप अवश्य आगे जाएंगे और उच्च सेवाओं को प्राप्त करेंगे. इस अवसर पर भैया आदित्य प्रकाश ने "निर्माणों के पावन युग में" एकल गीत प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-violence-all-party-meeting-begins-under-the-chairmanship-of-home-minister-amit-shah-sharad-pawar-mamta-keep-distance/">मणिपुर

हिंसा : गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू, शरद पवार, ममता ने दूरी बनाई
वहीं मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आकर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि जीवन में उच्च अंक लाना तो बहुत अच्छी बात है, पर कम अंक लाने वाले भी जीवन में सर्वोच्च शिखर पर जा सकते हैं. स्वाध्याय के द्वारा आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. इस अवसर पर मंच संचालन बहन प्राची और भैया अंश ने किया. अध्यक्षीय आशीर्वचन शक्ति नाथ लाल दास,  अध्यक्ष, शिशु विकास मंदिर समिति द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन का कार्य एस वेंकट रमन, कोषाध्यक्ष, शिशु विकास मंदिर समिति ने किया. इस अवसर पर डॉ धनेश्वर महतो, लाल अशोक नाथ शाहदेव, अमरकांत झा, आशीष नाथ शाहदेव, विनोद कुमार सिंह, नर्मदेश्वर मिश्र एवं प्राचार्य डॉ संध्या सिंह आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp