Search

आम लोगों और स्टूडेंट्स के लिए बुधवार को खोला जाएगा रांची का मौसम विज्ञान केंद्र

Ranchi : 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस है. इस अवसर पर रांची का मौसम विज्ञान केंद्र आम लोगों और स्टूडेंट्स के लिए खोला जाएगा. मौसम विज्ञान केंद्र के कार्यालय में दोपहर 12 से 2 बजे तक मौसम विज्ञान संबंधित जानकारी दी जाएगी. इस दौरान छात्रों को मौसम संबंधी उपकरणों को दिखाया जाएगा.

दोपहर 3 बजे से होगा गूगल मीट

दोपहर 3 बजे गूगल मीट पर एक घंटे तक चलने वाले वेबिनार की मेजबानी की जाएगी ताकि आम जनता और छात्र वर्चुअल मोड में भी जुड़ सकें. इस गूगल मीट में छात्रों को मौसम विज्ञान के बारे में बताया जाएगा. गूगल मीट का लिंक: https://meet.google.com/wto-eajm-wvo">https://meet.google.com/wto-eajm-wvo">https://meet.google.com/wto-eajm-wvo

इसे भी पढ़ें-लोकसभा">https://lagatar.in/gadkaris-claim-in-lok-sabha-indias-roads-will-be-like-america-by-december-2024/">लोकसभा

में गडकरी का दावा – दिसंबर 2024 तक अमेरिका जैसी हो जायेंगी भारत की सड़कें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp