Ranchi: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद उग्रवादी फरार हो गया. फरार हुए उग्रवादी की पहचान समीर तिर्की उर्फ साकिर तिर्की के रूप में हुई है. उसे दस साल की सजा सुनाई गई थी. यह घटना गुरुवार देर शाम 6.40 बजे की है. इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से रांची पुलिस को लिखित शिकायत दी जा चुकी है.
उग्रवादी के जेल भागने की घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. उल्लेखनीय है कि समीर को साल 2018 में पुलिस ने गुमला से गिरफ्तार किया था. वह मूलरूप से गुमला के भंडरा टोली वृंदा का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें –सीएम हेमंत ने राज्यकर्मियों को दी बड़ी सौगात, किया स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ