Ranchi : टेंडर घोटाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है. उसने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है. संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे. वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए थे. इसी केस में एजेंसी मंत्री आलमगीर आलम को भी गिरफ्तार कर चुकी है. इसे भी पढ़ें -जमीन">https://lagatar.in/ed-recovered-one-crore-cash-and-100-live-bullets-from-hideout-land-businessman-kamlesh/">जमीन
कारोबारी कमलेश के ठिकाने से ईडी ने एक करोड़ कैश व 100 जिंदा गोली किया बरामद [wpse_comments_template]
रांची : मंत्री आलमगीर के OSD संजीव ने मांगी बेल

Leave a Comment