को बम की धमकी भेजने वाले छात्र के परिवार का कनेक्शन अफजल की फांसी का विरोध करने वाले NGO से
क्या है मामला
बता दें कि अपहृत युवतियों के चाचा ने पुलिस को बताया था कि दोनों बहनों 11 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे अपने घर से कांटाटोली के समीप मंगल टावर स्थित आधार केंद्र जाने के लिए निकली थीं. इसके बाद दोपहर के करीब 1.20 बजे एक भतीजी ने फोन कर अपने पिता से कहा कि ऑटो चालक ने उनसे मोबाइल और पर्स छीन लिया है. जबरन कहीं दूसरी जगह पर ले जा रहा है. इतना बोलने के बाद फोन कट गया. दोबारा फोन करने पर फोन बंद मिला. इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया है. बाद में पुलिस को दोनों का आखिरी लोकेशन ओरमांझी में मिला था. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-vis-budget-session-from-24th-february-budget-to-be-presented-on-3rd-march/">झारखंडविस का बजट सत्र 24 फरवरी से, तीन मार्च को पेश होगा बजट, राज्यपाल ने दी मंजूरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment