Search

रांची: गायब 2 सगी बहनों के घर पहुंचे मंत्री इरफान, कहा- सरकार वापसी के लिए करेगी मदद

Ranchi: रांची के हिंदपीढ़ी से गायब 2 सगी बहनों के परिजनों से मिलने आज स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी उनके आवास पहुंचे. मौके पर अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले को लेकर गंभीर हैं. सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है. सरकार पूरे परिवार के साथ खड़ी है. जल्द दोनों लड़कियों को वापस लाया जाएगा. इरफान अंसारी के साथ साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, अजय नाथ शाहदेव और शहजादा अनवर आदि भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -स्कूलों">https://lagatar.in/the-family-of-the-student-who-sent-bomb-threats-to-schools-has-connections-with-the-ngo-opposing-afzals-hanging/">स्कूलों

को बम की धमकी भेजने वाले छात्र के परिवार का कनेक्शन अफजल की फांसी का विरोध करने वाले NGO से

क्या है मामला

बता दें कि अपहृत युवतियों के चाचा ने पुलिस को बताया था कि दोनों बहनों 11 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे अपने घर से कांटाटोली के समीप मंगल टावर स्थित आधार केंद्र जाने के लिए निकली थीं. इसके बाद दोपहर के करीब 1.20 बजे एक भतीजी ने फोन कर अपने पिता से कहा कि ऑटो चालक ने उनसे मोबाइल और पर्स छीन लिया है. जबरन कहीं दूसरी जगह पर ले जा रहा है. इतना बोलने के बाद फोन कट गया. दोबारा फोन करने पर फोन बंद मिला. इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया है. बाद में पुलिस को दोनों का आखिरी लोकेशन ओरमांझी में मिला था. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-vis-budget-session-from-24th-february-budget-to-be-presented-on-3rd-march/">झारखंड

विस का बजट सत्र 24 फरवरी से, तीन मार्च को पेश होगा बजट, राज्यपाल ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp