Search

रांची: इटकी में करंट लगने से मां बेटे की मौत, ग्रामीणों में रोष

Ranchi : इटकी में करंट लगने से मां बेटे की मौत हो गई. यह घटना जिले के इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव बस्ती विषनापाट में हुई है. जहां बिजली का करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि गढ़गांव बस्ती विषणापाट के करीब दस वर्षीय प्रवीण उरांव मंगलवार को बकरी चराने गया था. शाम करीब छह बजे लौटने के क्रम में पटवन के लिए ले जाये गए चालू एलटी तार की चपेट में आ गया. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-high-court-hands-over-investigation-of-roopa-tirkey-case-to-cbi/">BIG

BREAKING : हाईकोर्ट ने रूपा तिर्की केस की जांच CBI को सौंपी,मर्डर या सुसाइड इससे उठेगा पर्दा

मां भी आयी करंट की चपेट में

बेटे के घर नहीं लौंटने पर उसकी मां और परिजन खेतों की ओर खोजने गए. बेटे को जमीन पर गिरा देख उसकी मां सगिया उरांव 45 वर्ष ने बेटे को जमीन से उठाना चाहा. जिससे वह भी चालू लाइन की चपेट में आ गई. इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने आनन-फानन में तार को पोल से डिस्कनेक्ट किया. और दोनों को इलाज के लिये अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से इलाके के लोगों में रोष है, क्योंकि वहां तार की स्थिती ऐसी है कि कभी भी कोई भी उसकी चपेट में आ जाये.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया

इटकी पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. उल्लेखनीय है कि गढ़गांव बस्ती के हर गली मोहल्ले में एलटी नंगा तार झूल रहा है, जो खतरे को आमंत्रित कर रहा है. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/heavy-rain-in-delhi-ncr-maharashtra-assam-uttar-pradesh-bihar-disrupted-life/">

 दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार में भारी बारिश, लोग हलकान, जनजीवन अस्तव्यस्त  
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp