Search

रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा-सरकार से जमीन मिलते ही सरायकेला बार भवन का सांसद निधि से होगा निर्माण

Saraikela : स्थानीय वन चेतना भवन में बार एसोशिएसन के नवनिनिर्वाचित सदस्यों ने अधिवक्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची सांसद संजय सेठ, एसपी आनंद प्रकाश, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई उपस्थित रहे. मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि अधिवक्ताओं को गर्मी, बरसात में बाहर बैठने में काफी परेशानी होती है, इसलिए बार को सरकार से जमीन उपलब्ध होते ही सांसद निधि से भवन का निर्माण किया जाएगा. समारोह में अधिवक्ता राजेंद्र महतो व राकेश कुमार वार्ष्णेय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर बार एसोशिएसन के अध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव प्रशासनिक भीमसिंह कुदादा, संयुक्त सचिव निर्मल आचार्य, कोषाध्यक्ष नायकी हेंब्रम, उपकोषाध्यक्ष दुर्गा चरण जोंको, कार्यकारी सदस्य पुष्पा दास, जमशेदपुर बार के अनिल तिवारी, चांडिल के बद्री प्रसाद साहु, महासचिव अनिल प्रसाद साहु, देवाशीष कुंडु, लक्ष्मीकांत महतो, अशोक कुमार झा, महेंद्र महतो, राज कुमार सिन्हा, मृत्युंजय महतो, चाईबासा से संजय गागराईष धर्मसिंह हेस्सा, काशी नाथ महतो, दशरथ महतो, राजकुमार सिंह, शिव कुमार मंडल,सुबोध दास, पार्थाे सारथी दास, वरूण चक्रवर्ती,अरूण सिंह, जोनी हाजरा, दिलिप साव, वीर विक्रम सिंहदेव सहित कई उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp