Search

रांची : नगर आयुक्त ने कोकर में बन रहे डिस्टलरी मार्केट का किया निरीक्षण

Ranchi : नगर आयुक्त शशि रंजन ने शनिवार को लालपुर से आगे कोकर में बन रहे डिस्टलरी मार्केट, कोकर स्थित तिरिल तालाब, बिरसा मुंडा बस टर्मिनल एवं वहां अवस्थित आश्रय गृह का निरीक्षण किया. डिस्टलरी मार्केट के निरीक्षण के दौरान अभियंताओं को जल्दी से निर्माण कार्य पूर्ण कर सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने सब्जी विक्रेताओं के लिए प्रथम तल में शेड लगवाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने वेंडर मार्केट के सामने विवेकानंद पार्क, भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल का भी भ्रमण किया. इन स्थलों का विशेष साफ सफाई एवं रख-रखाव का निर्देश दिया. बता दें कि पहले चरण के तहत बाजार में मांस और मछली की दुकानों को शिफ्ट किया जाना है. फिर सब्जी दुकान शिफ्ट कराई जाएगी. सभी मांस और मछली दुकानदारों को मांस- मछली के अवशेष को खत्म करने के लिए यहां इंसीनरेटर मशीन लगाई जाएगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/whatsapp-image-2022_08_27-at-5.32.26-pm_628.jpg"

alt="" width="1156" height="652" />

बस पड़ाव में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

तिरिल तालाब के भ्रमण में नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए संबंधित जोनल एवं सुपरवाइजर को जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने व्यवस्था बढ़ाने हेतु वहां अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा नियमित रूप से साफ सफाई का भी निर्देश दिया.

आश्रय गृह में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का निर्देश 

खादगढ़ा स्थित आश्रय गृह का भी नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया. उन्होंने निगम की टीम को बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया. निगम के क्षेत्र में सभी आश्रयों में नियमित रूप से सफाई करने का निर्देश दिया. मौके पर पार्षद अर्जुन यादव, अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, मुख्य अभियंता एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/khunti-hemant-soren-enjoys-boating-in-latratu-dam-with-mlas-returns/">BREAKING

: खूंटी : विधायकों संग हेमंत सोरेन ने लतरातू डैम में नौका विहार का उठाया लुत्फ, लौटे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp