Search

रांची : नगर आयुक्त ने वार्ड 19 में सफाई अभियान का लिया जायजा, दिये निर्देश

Ranchi : मॉनसून से पहले निगम की तरफ से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. राची नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के सभी बड़ी एवं छोटी नालियों की सफाई की जा रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार के द्वारा वार्ड नंबर 19 का भ्रमण किया गया, जहां उन्होंने नालियों की सफाई से संबंधित स्थिति का जायजा किया गया.

खुली नालियों को मॉनसून से पहले स्लैब से ढक दिया जाये

नगर आयुक्त ने बसुंधरा गली से होते हुए अहीर टोली, धोबी घाट, वर्दमान कंपाउंड इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया. स्वच्छता शाखा से संबंधित कर्मचारियों एवं वार्ड सुपरवाइजरों को मॉनसून से पहले सभी बड़ी एवं छोटी नालियों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सफाई के पश्चात एंटी लार्वा दवा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अनिवार्य रूप से करें. मॉनसून के दौरान भी यह छिड़काव जारी रहे. इसके अलावा उनके द्वारा अभियंत्रण शाखा के अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शहर की सभी बड़ी खुली नालियों को मॉनसून से पहले स्लैब से ढक दिया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/nagm1.jpg"

alt="" width="1152" height="520" />

ये रहे उपस्थित

मौके पर पार्षद रौशनी खलखो, अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, मुख्य अभियंता राकेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक, सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – पूजा">https://lagatar.in/nishikants-tweet-war-in-the-worship-episode-will-reveal-the-secret-of-chaudharyjis-mobile-details-in-installments/">पूजा

प्रकरण में निशिकांत का ट्विट ‘वार’, चौधरीजी के मोबाइल डिटेल का राज किश्तों में खोलेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp