से 10वीं जेपीएससी : सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र
पौधारोपण के बाद 3 साल तक रखरखाव
रांची नगर निगम ने पौधे लगाने एवं उसके रखरखाव के लिए 3 साल का टेंडर निकाला है. जो भी कंपनी चयनित की जाएगी उसे पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का रखरखाव भी 3 साल तक करना पड़ेगा. 5 फीट से छोटे पौधे विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे. इसी के साथ पहाड़ी इलाकों में भी बीज़ का छिड़काव किया जाएगा ताकि उन इलाकों में भी पौधें उग सके. पौधारोपण के लिए लगभग एक करोड़ का बज़ट नगर निगम ने रखा है.पर्यावरण के लिए काम कर रहा नगर निगम
वहीं अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि राजधानी के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम 1 लाख पौधा लगायेगा. 50 फीसदी पौधे विभिन्न वार्डों के लोगों के बीच बांटे जाएंगे, वहीं 50 फीसदी पौधे कंपनी के द्वारा लगाया जाएगा. शहर में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए रांची नगर निगम लगातार काम करता रहा है. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-katta-raj-to-be-eliminated-from-district-reform-criminals-sp/">आदित्यपुर: जिले से खत्म करेंगे कट्टा राज, सुधर जाएं अपराधी – एसपी [wpse_comments_template]

Leave a Comment