कर संग्रहण में डिजिटल माध्यमों का बढ़ता योगदान
नागरिकों ने डिजिटल भुगतान को अपनाते हुए ₹17,05,79,093.21 ऑनलाइन माध्यम से जमा किए. इसके अतिरिक्त, ₹5,38,72,014.58 की राशि जन सुविधा केंद्रों पर जमा हुई.डोर-टू-डोर कलेक्शन की महत्वपूर्ण भूमिका
शहर में 1,06,019 करदाताओं से ₹41,81,40,029.39 की राशि डोर-टू-डोर कलेक्शन के माध्यम से प्राप्त हुई, जो नगर निगम की सक्रिय पहल का परिणाम है.वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन भी शानदार प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन, 31 मार्च 2025, को ही ₹91,45,230 की राशि 897 करदाताओं से एकत्र की गई.अन्य कर संग्रहण में भी वृद्धि
जल कर: ₹12,02,91,970 की वसूली ट्रेड लाइसेंस: 18,370 आवेदन प्राप्त हुए, जिससे ₹2,16,38,840 का राजस्व अर्जित हुआपिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि
वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर निगम ने ₹70,39,63,175 की राशि वसूली थी, जबकि इस बार ₹10,24,73,938 अधिक कर एकत्र किया गया. रांची नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि यह राजस्व नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता, आधारभूत संरचना विकास और शहर को और अधिक सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने में खर्च किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – करोड़ों">https://lagatar.in/opponents-of-the-bill-have-occupied-waqf-land-worth-crores-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2/">करोड़ोंकी वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!
Leave a Comment