Search

रांचीः नगर निगम के पास संसाधन नहीं, सूखा पेड़ बना जान का दुश्मन

Ranchi: शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक OTC मैदान के पास सड़क किनारे खड़ा एक विशाल सूखा पेड़ अब लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है. लगभग 50-60 फीट ऊंचा यह पेड़ पूरी तरह से सूख चुका है और कभी भी गिर सकता है. चूंकि यह इलाका मुख्य सड़क पर स्थित है जहां चौबीसों घंटे वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. इसलिए दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. जब नगर निगम के अधिकारियों से इस संबंध में पूछा गया, तो पता चला कि निगम के पास इस पेड़ को काटने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास मौजूद वाहन और उपकरण अधिकतम 25 फीट की ऊंचाई तक ही काम कर सकते हैं, जबकि यह पेड़ उससे कहीं अधिक ऊंचा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/5-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पहले भी हुई थी कोशिश

बताया गया कि जब 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची दौरे पर आने वाले थे, तब भी इस पेड़ को काटने की कोशिश की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से वह प्रयास सफल नहीं हो सका. वहीं अब सवाल यह उठता है कि अगर इस पेड़ के गिरने से कोई दुर्घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले से ही इस खतरे की जानकारी है. ऐसे में किसी भी संभावित हादसे के लिए नगर निगम सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सूखे पेड़ को हटाया जाय. उनका कहना है कि किसी अनहोनी का इंतजार करने की बजाय समय रहते कार्रवाई ज़रूरी है. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modis-meeting-with-mohammad-yunus-is-in-discussion-no-one-saw-any-warmth/">प्रधानमंत्री

मोदी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात चर्चा में, किसी को भी गर्मजोशी नजर नहीं आयी…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp