Search

रांची नगर निगम कर्मियों का इंतजार खत्म, मिलेगा सातवां वेतनमान

Ranchi: रांची नगर निगम में सालों से काम कर रहे कर्मियों को सातवां वेतनमान मिलने का रास्ता साफ हो गया है. वर्षों से सेवा संपुष्टि की राह देख रहे कर्मियों की सेवा संपुष्ट कर दी गई है. बताते चलें कि इन कर्मचारियों की स्थायी बहाली हुई थी, लेकिन अभी तक सेवा संपुष्टि नहीं होने के कारण सातवां वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा था.

इन्हें मिलेगा सातवां वेतनमान

नगर निगम में कार्यरत 313 कर्मचारी और 75 रिटायर्ड/डेथ कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि के बाद सातवां वेतनमान मिलेगा. अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन की पहल के बाद इन कर्मियों की सेवा संपुष्टि कर दी गई है. इसके बाद निगम में कार्यरत कर्मचारी खुश नजर आ रहे हैं. निगम के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. इनमें रेजा, कुली, सफाई कर्मी भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-चांडिल">https://lagatar.in/chandil-compensation-to-the-dependents-of-the-deceased-laborer-and-the-matter-of-giving-job-to-the-brother-was-agreed-upon/">चांडिल

: मृतक मजदूर के आश्रितों को मुआवजा व भाई को नौकरी देने की बात पर बनी सहमती

सेवा संपुष्टि क्यों थी जरूरी

सातवें वेतनमान में क्लाउज लगा दिया गया है कि सेवा संपुष्टि के बिना सातवां वेतनमान का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलेगा. जिसके बाद नगर निगम के 313 कार्यरत कर्मचारी और 75 रिटायर्ड/डेथ कर्मचारी के आश्रित सेवा संपुष्टि की राह देख रहे थे, ताकि उन्हें सातवें वेतनमान या पेंशन का लाभ मिल सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp