Search

कोर्ट की कार्रवाई से बचने के लिए रांची नगर निगम तानाशाही पर उतर आया है : दुकानदार संघ

Ranchi : मोरहाबादी में शिफ्टिंग के दौरान निगम के सिटी मैनेजर अंबुज कुमार और दुकानदारों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दुकानदार संघ के अध्यक्ष रोशन ने बताया कि निगम जबरन सभी दुकानों को रजिस्ट्री ऑफिस के पास डंप करने लगा. सिटी मैनेजर अंबुज कुमार ने कहा कि सभी 289 दुकानें रजिस्ट्री ऑफिस के पास लगेंगी. इसका दुकानदारों ने विरोध किया. इसके बाद रांची नगर निगम की टीम जबरदस्ती पर उतर आयी एवं दुकानदारों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जब महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ, तब दुकानदार उग्र हो गए. रोशन ने बताया कि सिटी मैनेजर अंबुज कुमार ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दी.

 दुकानदार निगम से और जगह की मांग कर रहे हैं

बताते चले की रोज की तरह दुकानों की शिफ्टिंग दिनभर चली. अब तक कुल 100 दुकानें दोनों चिन्हित जगह पर लग चुकी हैं. दुकानदार प्रतिदिन रांची नगर निगम की टीम के साथ मिलकर दुकानें शिफ्ट कर रहे हैं. गौरतलब है कि 3 मार्च को कोर्ट के आदेश के अनुसार 7 दिनों में दुकानदारों के दुकानों को निगम द्वारा शिफ्ट किया जाना था. दुकानदारों के द्वारा अदालत की अवमानना याचिका 13 मार्च को दायर की गयी है.

आरोप- सभी दुकानों को एक ही जगह डंप करने की निगम की चाल

रोशन ने कहा कि रांची नगर निगम कोर्ट को गुमराह करने के लिए सभी दुकानों को एक ही जगह डंप करके यह दिखाना चाहता है कि उसने अपना काम कर दिया है. कोर्ट की कार्रवाई से बचने के लिए रांची नगर निगम तानाशाही पर उतर आया है. रजिस्ट्री ऑफिस जैसे छोटे सी जगह पर सभी दुकानों को डंप करना चाहता है, जबकि दुकानदार ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें – यूक्रेन">https://lagatar.in/hemant-met-the-students-returned-from-ukraine-will-soon-call-a-high-level-meeting-regarding-the-interrupted-studies/">यूक्रेन

से लौटे विद्यार्थियों से हेमंत ने की मुलाकात, बाधित पढ़ाई को लेकर जल्द बुलाएंगे उच्चस्तरीय बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp