दुकानदार निगम से और जगह की मांग कर रहे हैं
बताते चले की रोज की तरह दुकानों की शिफ्टिंग दिनभर चली. अब तक कुल 100 दुकानें दोनों चिन्हित जगह पर लग चुकी हैं. दुकानदार प्रतिदिन रांची नगर निगम की टीम के साथ मिलकर दुकानें शिफ्ट कर रहे हैं. गौरतलब है कि 3 मार्च को कोर्ट के आदेश के अनुसार 7 दिनों में दुकानदारों के दुकानों को निगम द्वारा शिफ्ट किया जाना था. दुकानदारों के द्वारा अदालत की अवमानना याचिका 13 मार्च को दायर की गयी है.आरोप- सभी दुकानों को एक ही जगह डंप करने की निगम की चाल
रोशन ने कहा कि रांची नगर निगम कोर्ट को गुमराह करने के लिए सभी दुकानों को एक ही जगह डंप करके यह दिखाना चाहता है कि उसने अपना काम कर दिया है. कोर्ट की कार्रवाई से बचने के लिए रांची नगर निगम तानाशाही पर उतर आया है. रजिस्ट्री ऑफिस जैसे छोटे सी जगह पर सभी दुकानों को डंप करना चाहता है, जबकि दुकानदार ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें – यूक्रेन">https://lagatar.in/hemant-met-the-students-returned-from-ukraine-will-soon-call-a-high-level-meeting-regarding-the-interrupted-studies/">यूक्रेनसे लौटे विद्यार्थियों से हेमंत ने की मुलाकात, बाधित पढ़ाई को लेकर जल्द बुलाएंगे उच्चस्तरीय बैठक [wpse_comments_template]

Leave a Comment