Search

गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए रांची नगर निगम ने की बैठक

Ranchi: आगामी गर्मी के मौसम में संभावित जल संकट से निपटने के लिए रांची नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर मंगलवार को नगर निगम के महाप्रबंधक प्रशासन संजीव सिंह की अध्यक्षता में जलापूर्ति शाखा के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में जल संकट से निपटने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए. बैठक में नगर निगम के अन्य अधिकारी हितेश कुमार (अधिशासी अभियंता), काशीनाथ मुर्मू (कार्यपालक अभियंता) और राम स्वरूप सिंह (अवर अभियंता) भी उपस्थित थे.

जल संकट से निपटने के लिए प्रमुख निर्णय

-नगर निगम ने शहर में चिन्हित जल संकटग्रस्त क्षेत्रों (DRY ZONE) में पानी की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए. -मोबाइल टैंकर के माध्यम से निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने की योजना तैयार की गई. -हैंडपंप मरम्मत योजना के तहत खराब पड़े हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. -जल संकट के दौरान नागरिकों को राहत देने के लिए Mini HYDT और बड़े HYDT को 24 घंटे संचालित करने के निर्देश दिए गए. -गंभीर जल संकट वाले इलाकों में अतिरिक्त बोरिंग और नए पाइपलाइन कनेक्शन लगाने की योजना बनाई गई. -टैंकरों और जलापूर्ति संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए: 18005701235 और 9431104429. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-reached-the-temple-after-getting-a-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-expressed-her-gratitude-with-folded-hands/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp