जल संकट से निपटने के लिए प्रमुख निर्णय
-नगर निगम ने शहर में चिन्हित जल संकटग्रस्त क्षेत्रों (DRY ZONE) में पानी की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए. -मोबाइल टैंकर के माध्यम से निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने की योजना तैयार की गई. -हैंडपंप मरम्मत योजना के तहत खराब पड़े हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. -जल संकट के दौरान नागरिकों को राहत देने के लिए Mini HYDT और बड़े HYDT को 24 घंटे संचालित करने के निर्देश दिए गए. -गंभीर जल संकट वाले इलाकों में अतिरिक्त बोरिंग और नए पाइपलाइन कनेक्शन लगाने की योजना बनाई गई. -टैंकरों और जलापूर्ति संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए: 18005701235 और 9431104429. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-reached-the-temple-after-getting-a-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-expressed-her-gratitude-with-folded-hands/">सुशांतसिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया
Leave a Comment