Search

चैती छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई में जुटा रांची नगर निगम

Ranchi :  चैती छठ महापर्व को लेकर रांची नगर निगम ने शहर के विभिन्न छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया है. ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे स्वच्छ एवं सुरक्षित माहौल में पूजा-अर्चना कर सकें.

घाटों पर सफाई अभियान तेज

नगर निगम की टीम सुबह से ही विभिन्न छठ घाटों पर सफाई कार्य में जुट गयी है. गंदगी और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए विशेष मशीनों और कर्मचारियों को लगाया गया है. घाटों पर फैले कचरे को हटाने के साथ-साथ जलस्तर की जांच की जा रही है.

लाइट्स और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

रांची नगर निगम ने छठ घाटों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालुओं को रात के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके अलावा, घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बलों की तैनाती भी की जा रही है. निगम प्रशासन का कहना है कि स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सभी छठ घाटों पर गश्त की जायेगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-11-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-13-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp