Search

रांची नगर निगम सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ कर रहा दोहरा मापदंड - सेवानिवृत कर्मचारी संघ

Jayantey Vikash Ranchi : रांची नगर निगम में 434 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 25% डीए का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. इस मुद्दे को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार और मेयर आशा लकड़ा को पत्र लिखा है मगर अब तक कोई समाधान नहीं निकला. सेवानिवृत्त कर्मचारी अवध बिहारी ने बताया कि रांची नगर निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन में डीए का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि कार्यरत कर्मचारियों को डीए का भुगतान कर दिया गया है. रांची नगर निगम में दोहरा मापदंड सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -रूसी">https://lagatar.in/elon-musk-gave-a-befitting-reply-when-he-was-threatened-by-a-russian-supporter-named-elona-musk-by-one-letter-on-twitter/">रूसी

समर्थक से धमकी मिली तो Elon Musk ने दिया करारा जवाब, ट्विटर पर एक अक्षर बढ़ा नाम रखा Elona Musk

डीए नहीं मिलने से हो रही परेशानी

उन्होंने आगे कहा कि इस भीषण महंगाई में कर्मचारियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वृद्धा अवस्था के कारण बहुत सी बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है. जीवन रक्षक दवाइयां बहुत महंगी हो गई हैं. साथ ही बढ़ी हुई महंगाई के कारण पहले से ही कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले भी रांची नगर निगम में आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.

कर्मचारियों का निवेदन निगम जल्द करे भुगतान

अवध बिहारी ने रांची नगर निगम से निवेदन करते हुए कहा है कि बकाए डीए का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए. जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना जीवन इस बढ़ती महंगाई में भी सही से चला सकें. इस मसले पर नगर आयुक्त मुकेश कुमार का पक्ष जानने के लिए लगातार संवाददाता ने फोन किया. लेकिन नगर आयुक्त ने फोन नहीं उठाया. इसे भी पढ़ें – UAPA">https://lagatar.in/jharkhand-ranks-fifth-in-the-whole-country-in-arrest-under-uapa-but-behind-in-getting-punishment/">UAPA

के तहत गिरफ्तारी में झारखंड पूरे देश में पांचवें नंबर पर, लेकिन सजा दिलाने में पीछे.
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp