समर्थक से धमकी मिली तो Elon Musk ने दिया करारा जवाब, ट्विटर पर एक अक्षर बढ़ा नाम रखा Elona Musk
डीए नहीं मिलने से हो रही परेशानी
उन्होंने आगे कहा कि इस भीषण महंगाई में कर्मचारियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वृद्धा अवस्था के कारण बहुत सी बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है. जीवन रक्षक दवाइयां बहुत महंगी हो गई हैं. साथ ही बढ़ी हुई महंगाई के कारण पहले से ही कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले भी रांची नगर निगम में आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.कर्मचारियों का निवेदन निगम जल्द करे भुगतान
अवध बिहारी ने रांची नगर निगम से निवेदन करते हुए कहा है कि बकाए डीए का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए. जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना जीवन इस बढ़ती महंगाई में भी सही से चला सकें. इस मसले पर नगर आयुक्त मुकेश कुमार का पक्ष जानने के लिए लगातार संवाददाता ने फोन किया. लेकिन नगर आयुक्त ने फोन नहीं उठाया. इसे भी पढ़ें – UAPA">https://lagatar.in/jharkhand-ranks-fifth-in-the-whole-country-in-arrest-under-uapa-but-behind-in-getting-punishment/">UAPAके तहत गिरफ्तारी में झारखंड पूरे देश में पांचवें नंबर पर, लेकिन सजा दिलाने में पीछे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment