Search

रांची नगर निगम कचरा प्रबंधन को लेकर सख्त, गीला-सूखा कचरे को अलग देने का निर्देश

Ranchi: रांची नगर निगम ने शहर में कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं. निगम प्रशासन द्वारा गीला और सूखा कचरे को अलग-अलग करने पर जोर दिया गया है. इस दिशा में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. प्रशासन महादेव के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने और आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए जन प्रतिनिधि, होटलों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWA), हॉल, रेस्टोरेंट और बाजारों में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत विभिन्न टीमें गठित की गई हैं, जो क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई की स्थिति का जायजा लेंगी. शनिवार को हुई निरीक्षण प्रक्रिया में अपर नगर आयुक्त संजय कुमार और उनकी टीम ने कई इलाकों का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ प्रतिष्ठान गीले और सूखे कचरे का उचित निस्तारण नहीं कर रहे हैं. ऐसे प्रतिष्ठानों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों, जैसे बड़ियातु और कोकर मार्केट में दुकानदारों को गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के लाभों की जानकारी दी गई. एमटीएस वाहन भ्रमण के दौरान गीले और सूखे कचरे के संग्रहण की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया और जहां कमी पाई गई, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए. नगर निगम ने सीलिंग, मेकेन और दीपाटोली कैंट में भी सफाई व्यवस्था की निगरानी तेज कर दी है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गीला और सूखा कचरा पृथक करने की प्रक्रिया हर क्षेत्र तक पहुंचे. नगर निगम प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों में कचरा अलग-अलग करके दें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें. ऐसा न करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें –  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp